Showing posts with label कागज के सिपाही. Show all posts
Showing posts with label कागज के सिपाही. Show all posts

Saturday, March 3, 2012

मैं कागज के सिपाही काट कर लश्कर बनाता हूं

न बन्दूकें न तलवारें न अब खंजर बनाता हूं

मैं कागज के सिपाही काट कर लश्कर बनाता हूं

न जाने देगी मेरी कमशनासी मुझको मंजिल तक

कि वो रहजन निकलते हैं जिन्हें रहबर बनाता हूं

कलीसा से न मन्दिर से न मस्जिद से मुझे मतलब

जहां इंसान मिलते हैं वहां मैं घर बनाता हूं

मेरी तकदीर भी रूठी है मुझसे शायद ऐ गौहर

वही बस्ती उजड़ती है जहां मैं घर बनाता हूं

गये मौसमों की कहानी न लिखना

कोर्इ बात खत में पुरानी न लिखना

जो कुचले हैं गुल इस बरस आंधियों ने

कहीं उनकी तुम बे जुबानी न लिखना

सहर खौफ आलूद शब जख्म खुर्दा

तुम इन साअतों को सुहानी न लिखना

कहां तक भला इनहिराफे हकीकत

सितम को भी गम की निशानी न लिखना

जमीं छोड़कर जो खलाओं में गुम हैं

इसे उन की तुम कामरानी न लिखना

मेरी चश्मे तर में सजे हैं जो आंसू

ये आर्इने हैं इनको पानी न लिखना

कलमकार हो तुम यह तसलीम गौहर

किसी का मगर खुद को सानी न लिखना