उर्दू के मशहूर शायर साग़र वारसी की किताब अभी हल ही में नगमा ओ नूर के नाम से छपी है. साग़र साहब उर्दू के उस्ताद शायर हैं. इस किताब में नातों का संकलन किया गया है. साग़र वारसी मंझे हुए शायर हैं. उनका अंदाज़ और जज़्बा किसी तारुफ़ का मोहताज नहीं. उनका कलाम 1968 में राबाब ए ज़ीस्त के नाम से छाप चुका है. नगमा ओ नूर से एक खूबसूरत हम्द देखिये. हम्द वो नज़्म है जो खुदा की तारीफ़ में कही जाती है
राह में आएं जब संकट
दूर भगाए रब संकट
या रब उस से रखना दूर
बख्शे जो मनसब संकट
दाता जब तू पालनहार
भोजन का है कब संकट
चैन से कैसे नींद आये
जब लाये हर शब संकट
जो उपजें इच्छाओं से
हैं सब बे मतलब संकट
मैं ने रब को दी आवाज़
आया है जब जब संकट
रखा रब ने ही महफूज़
आये तो जब तब संकट
सागर रब से मांग मदद
टल जाएंगे सब संकट
अब एक नात के अशआर पेशे खिदमत हैं
जब यह कहते हो कि हैं दिल में उजाले उनके
खुद को फिर क्यों नहीं कर देते हवाले उनके
दर्स आमोज़ हुए खुश्क निवाले उनके
अपनी उम्मत को दिए सब ने हवाले उनके
अपना घर कोई दिल में बनाले उनके
फैज़ ओ इकराम के हैं तौर निराले उनके
राह में आएं जब संकट
दूर भगाए रब संकट
या रब उस से रखना दूर
बख्शे जो मनसब संकट
दाता जब तू पालनहार
भोजन का है कब संकट
चैन से कैसे नींद आये
जब लाये हर शब संकट
जो उपजें इच्छाओं से
हैं सब बे मतलब संकट
मैं ने रब को दी आवाज़
आया है जब जब संकट
रखा रब ने ही महफूज़
आये तो जब तब संकट
सागर रब से मांग मदद
टल जाएंगे सब संकट
अब एक नात के अशआर पेशे खिदमत हैं
जब यह कहते हो कि हैं दिल में उजाले उनके
खुद को फिर क्यों नहीं कर देते हवाले उनके
बाज़ औकात बड़े सख्त मराहिल आये
फिर भी असहाब ने अहकाम न टाले उनके
दोनों आलम की जिन्हें हुकूमत बख्शी दर्स आमोज़ हुए खुश्क निवाले उनके
ख़ालिक़े कुल ने नकीब अपना बनाकर भेजा
दोनों आलम में हैं एजाज निराले उनके
उन से पहले के नबी वाक़िफ़े अज़मत थे सभी अपनी उम्मत को दिए सब ने हवाले उनके
पैकरे नूर बनाया है खुदा ने उनको
अर्ज़े कौनैन में फैले हैं उजाले उनके
फिर तो हो जाए उसे कुर्बे खुदा भी हासिल अपना घर कोई दिल में बनाले उनके
रंग और नस्ल की उनके यहाँ तफ़रीक़ नहीं
गन्दुमी उनके सफ़ेद उनके हैं काले उनके
तुझ को भी सागर ए आसी वो नवाजेंगे ज़रूर फैज़ ओ इकराम के हैं तौर निराले उनके
No comments:
Post a Comment